राजस्थान के बीकानेर महसूस किये गए भूकंप के झटके,  4.2 दर्ज की गई तीव्रता
File Photo


नई दिल्ली : देश में पिछले कई दिनों अलग-अलग शहरों में भूकंप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इसी बीच आज (रविवार) सुबह आज राजस्थान के बीकानेर में फिर हलके झटके महसूस किये गए हैं.


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार , रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि बीकानेर में भूकंप के ये झटके तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केंद्र बीकानेर से 516 किमी दूर पश्चिम में रहा.

मंगलवार को कई राज्यों में आया था भूकंप
बता दें कि बीते मंगलवार को भारत के कई अलग-अलग राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई थी. मंगलवार रात आए इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में रहा. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें