बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से लाया गया दिल्ली, पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया
दीपक बॉक्सर को एफबीआई की मदद से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मैक्सिको से गिरफ्तार किया था.


नई दिल्ली : बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को बुधवार को मैक्सिको से दिल्ली लाया गया है. दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को एफबीआई की मदद से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मैक्सिको से गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम बुधवार सुबह गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर मैक्सिको से इस्तांबुल होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि इस मामले में स्पेशल सेल की जनकपुरी की टीम ने पहले ही दीपक बक्सर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. दीपक फर्जी पासपोर्ट के जरिये मैक्सिको पहुंचा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दीपक को गिरफ्तार करने के लिए मैक्सिको पहुंची थी. दीपक को भनक लग चुकी थी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है, इसलिए वह यहां से आगे भागने की फ़िराक में था, लेकिन एफबीआई ने उसे  हिरासत में ले लिया.

एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर
दिलीप बॉक्सर को लाने वाली फ्लाइट बुधवार की सुबह 4:40 बजे एयरपोर्ट पर लैंड की और फिर आधिकारिक रूप से दिल्ली पुलिस ने एफबीआई के अधिकारियों से दीपक बॉक्सर को अपनी हिरासत में लिया और फिर कानूनी कार्रवाई पूरी कर एयरपोर्ट पर ही दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया.  

दीपक बॉक्सर को आज कोर्ट में पेश करेगी स्पेशल सेल
दिल्ली पुलिस आज सबसे पहले दीपक बॉक्सर का मेडिकल कराएगी. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस दीपक बॉक्सर की रिमांड की मांग करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि दीपक बॉक्सर किन गैंगस्टर के संपर्क में था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से लाया गया दिल्ली, पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, मुख्यमंत्री आवास से बाहर महिला सुरक्षाकर्मी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर छोड़ा ..

स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट के मामले एक नया वीडियो ......

बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से लाया गया दिल्ली, पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ? Video आया सामने, खुद सुनिए ..

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ......