Coronavirus in india : देश में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 4282 नए केस, 8 की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,282 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 6,037 स्वस्थ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. भारत में अब तक 4,43,70,878 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है.


बता दें कि बीते 13 हफ्तों में पहली बार इन 7 दिनों के दौरान यानी 23 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई. कुछ दिन पहले ऐसा लग रहा कि कोरोना की चौथी लहर आ चुकी है. लेकिन पिछले सात दिनों में कोरोना के मामलों में 27 फीसदी कमी आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कि ओर से सोमवार सुबह 8 बजे तक जारी तजा आकड़ों के मुताबिक देश में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47,246 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.92 प्रतिशत है. इसके अलावा देश में अब तक कुल कोरोना से बचाव के लिए 220.66 करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 87,038 लोगों की कोविड 19 की जांच की गई. देशभर में अब तक कुल 92.67 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

Coronavirus in india : देश में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 4282 नए केस, 8 की मौत

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर फिर बोला हमला, कहा-मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं, इसलिए दुकान बंद होनी चाहिए..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार से मुकाबला नहीं ......