उत्तराखंड : चमोली में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत, मरने वालों 4 पुलिसकर्मी शामिल
घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है.


चमोली : उत्तराखंड के चमोली में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से 17 लोगों की मौत हो गई है. ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. चमोली के एसपी परमेंद्र डोवाल ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अलकनंदा नदी के पास यह घटना हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रांसफार्मर में पहले जोरदार धमाका हुआ, जिससे लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. जिनमे पंद्रह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ा था. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है.  उधर, घटना पर ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगा है.

राज्य के एडीजीपी वी मुरुगेशन ने बताया कि एक नमामि गंगा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यहां पर करंट लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 1 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें