अहमदाबाद : तेज रफ्तार जगुआर कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंदा, दो पुलिस कांस्टेबल 9 की मौत
हादसे में 13 लोग घायल


अहमदाबाद : अहमदाबाद में  सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग इस्कॉन ब्रिज पर दर्दनाक  सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक एक थार और डंपर के बीच एक्सीडेंट हुआ था. जिसे वहां इक्कठा हुई भीड़ देख रही थी. इसी बीच एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल समेत 9 लोगों की मौत हो गई है.वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं.


बता दें कि मरने वालों बोटाद और सुरेंद्रनगर के यवक भी शामिल हैं. बताया गया है कि जगुआर कार की स्पीड करीब 160 किमी प्रति घंटे थी. ये भीषण हादसा शहर के एसजी हाईवे पर देर रात हुआ है. जहां राजपथ क्लब की ओर से आ रही जगुआर कार ने खड़े लोगों को टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि लोग 25 से 30 फीट दूर जा गिरे.

पुलिस का कहना है कि मरने वालों की पहचान की जा रही है. हादसे में घायल  लोगों अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर को पुलिस ने अस्थायी रूप से बंद कर दिया. अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस के एसीपी एसजे मोदी ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें