हल्द्वानी हिंसा मामला : पहले ही रची गई थी हिंसा की साजिश, मस्जिद सिर्फ एक बहाना
File Photo


नैनीताल : उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा इलाके में अवैध मस्जिद-मदरसे पर बुलडोजर पर कार्रवाई मामले में  हिंसा फैल गई है. गुरुवार को नगर निगम ने मस्जिद और मदरसे को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. इसके बाद इलाके में हिंसा और और आगजनी  फैल गई. शहर छावनी में तब्दील हो गया और कर्फ्यू लगा दिया गया.

बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है और दर्जन भर लोग घायल हैं. हिंसा के प्रशासन ने बड़ा खुलासा किया है. हल्द्वानी हिंसा पर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने जो खुलासे किए हैं, वह किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं. खुद डीएण वंदना सिंह ने कहा है कि हल्द्वानी हिंसा के पीछे एक बड़ी साजिश है.

नैनीताल डीएम वंदना सिंह के खुलासे से यह स्पष्ट हो रहा है कि हल्द्वानी हिंसा के पीछे एक सोची-समझी साजिश थी. नैनीताल डीएम वंदना सिंह के मुताबिक, मस्जिद-मदरसे को ध्वस्त करने से पहले नोटिस दिया गया था. जब नोटिस दिया गया था, तब वहां इतनी भारी मात्रा में पत्थर नहीं थे. मगर एक्शन वाले दिन पत्थर अचानक वहां इतना कहां से आए.

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के आधे घंटे बाद ही आगजनी हो गई और मस्जिद के आसपास के घरों वाले छतों से पुलिसकर्मियों और नगर निगम के अफसरों पर पत्थरों की बरसात होने लगी.

हल्द्वानी हिंसा के पीछे साजिश के ये रहे सबूत

-जब नोटिस दिया गया था, तब वहां इतने भारी मात्रा में पत्थर नहीं थे.
-अतिक्रमण हटाने के आधे घंटे के बाद ही आगजनी हो गई.
-मस्जिद-मदरसे के आसपास के घरों पत्थर मिले
-थाने में खड़े गाड़ियों में आग लगाई गई
-आसपास के छतों से पथराव किया गया
-भीड़ ने पेट्रोल बेम से हमला किया
-भीड़ ने थाने पर हमला किया
-थाने में पुलिसवालों को जिंदा जलाने की कोशिश
-छतों पर पत्तर इकट्ठा करके रखे गए थे


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

हल्द्वानी हिंसा मामला : पहले ही रची गई थी हिंसा की साजिश, मस्जिद सिर्फ एक बहाना

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ......