नौकरी के बदले जमीन केस में लालू यादव समेत परिवार को कोर्ट से मिली जमानत
File Photo


नई दिल्ली : नौकरी के बदले जमीन वाले मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को शुक्रवार यानी 9 फरवरी को दिल्ली की अदालत से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के राउज एवेन्‍यू कोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी सहित लालू को अंतरिम जमानत दे दी है।

गौरतलब है की आज यानी शुक्रवार को इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई का सिलसिला चल रहा था। दरअसल, लालू और उनके परिवार ने कोर्ट में अपने जमानत को लेकर एक याचिका दायर करवाई थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इन सभी लोगों को एक लाख के मुचलके पर अगली सुनवाई होने तक अंतरिम जमानत स्वीकार कर लिया है। मिली खबर के अनुसार अब अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।

बता दें कि लैंड फॉर जॉब चर्चित मामले में लालू और उनके परिवार पर उनके विरोधी लगातार सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में कोर्ट का यह फैसला उनके लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

नौकरी के बदले जमीन केस में लालू यादव समेत परिवार को कोर्ट से मिली जमानत

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ......