बेंगलुरु : रामेश्वरम कैफे धमाके सीसीटीवी फुटेज आया सामने, संदिग्ध शख्स ने मंगाई थी फेमस डिश, खाने के बाद विस्फोटक से भरा बैग छोड़कर भागा
धमाके के वक्त कैफे के अंदर का एक सीसीटीवी फुटेज


बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू स्थित रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं. इस धमाके के वक्त कैफे के अंदर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके के संदिग्ध को इस लोकप्रिय रेस्टोरेंट के अंदर देखा जा सकता है. वह इस रेस्टोरेंट की सबसे फेमस डिश रवा इडली की एक प्लेट ऑर्डर करता है. उसे खाता है और फिर कैफे में ही विस्फोटकों से भरा बैग रखकर चुपचाप वहां से चला जाता है.

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध ने टोपी पहन रखी थी और साथ ही मास्क भी लगा रखा था. उसे उस जगह पर ही घूमते देखा गया, जहां विस्फोट हुआ था. बताया जाता है कि उसने बैग को राजाजीनगर इलाके में रामेश्वरम कैफे की व्हाइटफील्ड ब्रांच के परिसर में एक पेड़ के पास सिंक के नीचे रख दिया था.

जांच अधिकारी इन तकनीकों का कर रहे इस्तेमाल
जांच अधिकारी अब उस संदिग्ध तक पहुंचने के लिए चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ्टवेयर और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पहचान (ANPR) का उपयोग कर रहे हैं. रेस्टोरेंट में धमाके वाली जगह पर नट-बोल्ट भी बिखरे हुए मिले हैं और फोरेंसिक टीमें उनकी जांच कर रही हैं. वहीं राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की स्थानीय इकाई के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को शक है कि बैग के अंदर टाइमर लगे विस्फोटक (IED) के जरिये इस धमाके को अंजाम किया गया होगा. बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बेंगलुरु के कमिश्नर ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट से एक बजे के बीच हुए विस्फोट में 10 लोग- होटल कर्मचारी और ग्राहक घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

सीएम सिद्धारमैया बोले- कड़ी कार्रवाई की जाएगी
वहीं मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि व्हाइटफील्ड में लोकप्रिय रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट की वजह और प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है तथा आशंका है कि ‘आईईडी’ से यह विस्फोट हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए तथा सभी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ शाम को विस्फोट स्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह कम तीव्रता का विस्फोट था. शिवकुमार ने बताया, ‘धमाका दोपहर करीब एक बजे हुआ. यह घटना रामेश्वरम कैफे में हुई. 28 से 30 वर्ष का एक युवक कैफे में आया और काउंटर पर रवा इडली खरीदने के बाद बैग कैफे के सामने एक पेड़ के नजदीक रखकर चला गया. बैग रखने के करीब एक घंटे के बाद धमाका हुआ.’

‘कम तीव्रता का बम धमाका’
उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यह कम तीव्रता का बम धमाका था. उसने (व्यक्ति) एक घंटे के बाद धमाका होने के लिए टाइमर लगाया था.’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को जांच सौंपी गई है. एफएसएल और बम निरोधक दस्ता मौके पर है.

शिवकुमार ने कहा, ‘सात से आठ टीम बनाई गई है और जांच की जा रही है. किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. जो भी (दोषी) होगा उसका पता लगाया जाएगा… पुलिस को जांच की पूरी आजादी है. हमें भरोसा है कि कुछ घंटों में ही वे दोषी का पता लगा लेंगे.’ उन्होंने बताया कि घटना में 10 लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है और सभी खतरे से बाहर हैं.

कांग्रेस सरकार पर बीजेपी हमलावर
इस बीच, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की. बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि इस घटना में सरकार की ‘बेरुखी’ और पुलिस के खुफिया तंत्र की नाकामी स्पष्ट होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे अपराधों को तवज्जो नहीं दे रही है. उन्होंने कहा, ‘वह राज्य को अराजकता की ओर धकेल रही है और असामाजिक तत्वों के लिए पनाहगाह बना रही है.’

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

बेंगलुरु : रामेश्वरम कैफे धमाके सीसीटीवी फुटेज आया सामने, संदिग्ध शख्स ने मंगाई थी फेमस डिश, खाने के बाद विस्फोटक से भरा बैग छोड़कर भागा

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......