पीएम मोदी ने पार्टी फंड में दान दिया 2000 रुपया, लोगों से भी चंदा देने की अपील
पीएम मोदी ने पार्टी फंड के रूप में 2,000 रुपये का दान दिया


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को ‘पार्टी फंड’ के रूप में 2,000 रुपये का दान दिया और सभी से योगदान देने की अपील की. एक्स पर पीएम मोदी ने नागरिकों से नमो ऐप के जरिये ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान’ अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. पीएम मोदी ने पार्टी को दिए गए अपने दान की रसीद के साथ ट्वीट किया कि ‘मुझे @भाजपा4इंडिया में योगदान देने और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है. मैं सभी से NaMoApp के जरिये #DonationForNationBuilding का हिस्सा बनने की भी अपील करता हूं.’

भाजपा के चंदा अभियान की शुरुआत 1 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी, जिन्होंने पार्टी को 1,000 रुपये का योगदान दिया था. नड्डा ने प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा कि ‘मैंने भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए पीएम मोदी के नजरिये को अपना निजी समर्थन देने के लिए भाजपा को दान दिया है. आइए हम सभी आगे आएं और ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान’ के लिए नमो ऐप का उपयोग कर जन आंदोलन’ में शामिल हों.’

विशेष रूप से चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला है कि भाजपा वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 719 करोड़ रुपये की फंडिंग इकट्ठा करने में कामयाब रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. 2021-2022 में पार्टी को 614 करोड़ रुपये का चंदा मिला था. इस बीच वित्त वर्ष 2022-2023 में कांग्रेस को मिलने वाला चंदा वित्त वर्ष 2021-2022 में 95.4 करोड़ रुपये से घटकर 79 करोड़ रुपये रह गया है. आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार सभी राजनीतिक दान को कंपनियों के लिए धारा 80जीजीबी और अन्य के लिए धारा 80 जीजीसी के तहत आयकर से छूट दी गई है.

सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी का चंदा अभियान सुप्रीम कोर्ट के चुनावी बांड पर प्रतिबंध लगाने के कुछ हफ्ते बाद शुरू किया गया था. जिसे भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पेश किया था. जिसने राजनीतिक दलों को गुमनाम फंडिंग की अनुमति दी थी. बीजेपी की कुल आय में आधे से ज्यादा हिस्सा चुनावी बॉन्ड का था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी ने पार्टी फंड में दान दिया 2000 रुपया, लोगों से भी चंदा देने की अपील

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ......