आगरा में युवाओं से बोले-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रोजगार के नाम पर भटका रही बीजेपी सरकार
युवा संसद में शामिल होने वाले युवाओं से संवाद करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं के हितों की बात करने वाली पार्टियां नौकरी का झांसा देकर उनका वोट पक्का करने में जुटी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी ‘‘भर्ती विधान, युवा घोषणा पत्र’’ को लेकर युवाओं के बीच आगरा में ‘‘भर्ती विधान युवा संसद (टाउन हॉल मीटिंग)’’ का आयोजन किया गया.

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगरा में युवा संसद में शामिल होने वाले युवाओं से संवाद किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में युवा बेरोजगार है, लगातार उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. भाजपा सरकार युवाओं को भटकाने का काम कर रही है। सार्वजनिक सुविधाओं का प्राइवेटाइजेशन कर सरकारी नौकरियों को साजिशन खत्म किया जा रहा है.

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि देश में रेल बिक रही है, हवाई अड्डे बिक रहे हैं, बड़ी सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 12 लाख शासकीय पद रिक्त हैं, लेकिन भर्ती नहीं की जा रही है. अभ्यर्थी तैयारी करते हैं, परीक्षा देते हैं और आखिर में पता चलता है पेपर लीक हो गया. कभी पेपर लीक होता है, कभी निरस्त होता है. आज युवा परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार को सिर्फ वोट से मतलब है.

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, अगर परीक्षाएं होंगी, नियुक्तियां होंगी, तो निजीकरण को लेकर भाजपा सरकार की योजना विफल हो जाएगी. यह समस्या गंभीर है, क्योंकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

उन्होंने आगरा दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुज शर्मा के समर्थन में ‘‘डोर टू डोर’’ जनसम्पर्क भी किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर जनता के बीच जबरदस्त माहौल है. इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें