हिंदू वाद के नाम पर ठाकुर बाद कर रही है सरकार
इस तरह की घटनाएं नहीं रुकी तो हम भारतीय जन जन पार्टी के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे .


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सरकार जिस तरह राजनीति कर रही है उससे यह स्पष्ट होता है की सरकार  एक वर्ग को विशेष रुप से फायदा पहुंचा रही है लगातार ब्राह्मण का पतन और अपमान हो रहा है विकास की ओर कम ध्यान जा रहा है जातिगत  राजनीत पर ज्यादा ध्यान है जिससे समाज के हर वर्ग में असंतोष फैला है और उत्तर प्रदेश की विकास की गति रुक सी गई है मैं पंडित मनीष महाजन संस्थापक पार्टी प्रमुख भारतीय जन जन पार्टी सरकार से यह मांग करता हू की जातिगत राजनीति बंद करें ब्राह्मणों का सम्मान करें क्योंकि जिस तरह ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं और सरकार निरंकुश बनकर देख रही है चाहे वह सीतापुर की घटना हो या लखीमपुर की या इलाहाबाद में दुष्कर्म कर ब्राह्मण परिवार को मारा गया हो या देवरी में ब्राह्मण के जनेऊ उतार कर उसे बेइज्जत किया गयाहो सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेती है इसलिए मैं सरकार को आगाह कर रहा हूं.

इस तरह की घटनाएं नहीं रुकी तो हम भारतीय जन जन  पार्टी के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं निर्दोष खुशी दुबे को जल्दी रिहा किया जाए क्योंकि उसका कोई दोष नहीं है ना ही वह किसी अपराध में लिप्त है फिर वह किस किस बात की सजा कर काट रही है क्यों वह अभी तक जेल में हैं क्या दोष है उसका सिर्फ यही की वह एक ब्राह्मण परिवारसे है और अगर अत्याचार नहीं बंद हुएतो 2022 में हम बताएंगे ब्राह्मणों की ताकत क्या होती है और समाज से भी अपील करते हैं कि अपनी ताकत पहचानिए और एक हो जाइए.


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें