उन्नाव कांड : प्रियंका ने कहा-योगी सरकार में नहीं सुनी जाती महिलाओं की आवाज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा


लखनऊ : कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उन्नाव में युवती की हत्या मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.  प्रियंका ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार अधिक हो रहा है. इतना ही नहीं उनकी हत्या कर दी जाती है और आप झूठे दावों में व्यस्त रहते हैं.


प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा-जिस बेटी की हत्या की गई है प्रशासन द्वारा उसकी मां को जनवरी से दौड़ाया जा रहा है. किसी ने उनकी एक नहीं सुनी? प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ आप अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात करना छोड़ दीजिए. आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. महिलाओं पर अत्याचार होने पर उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती.

प्रियंका ने आगे कहा कि यूपी इस यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. अपनी दलित बेटी का पता लगाने के लिए एक मां दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला. भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन इतने दिन क्यों सोता रहा.

गौरतलब है उन्नाव में आठ दिसम्बर से लापता युवती का शव 10 फरवरी को सपा नेता के खेत में बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गला दबाकर युवती की हत्या की गई. सिर पर भी चोटें मिली हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी इस प्रकरण में ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें