टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मामले में कही अपनी बात
फाइल फ़ोटो


भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार है। मोहाली में खेला जाने वाला सीरीज का पहला मुकाबला पूर्व कप्तान कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है। इस मैच को बीसीसीआइ ने बिना दर्शकों के कराने का फैसला लिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड के लिए गए इस फैसले पर लगातार फैंस की प्रतिक्रिया आ रही है। टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मामले में अपनी बात कही।

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच बेहद ही यादगार होने जा रहा है इस मुकाबले से कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। दर्शक इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं लेकिन बीसीसीआइ ने इसे बिना दर्शकों के कराने का फैसला लिया है। 4 से 8 मार्च के बीच खेले जाने वाले इस मैच का मजा सभी टीवी पर ही उठाएंगे।

मैच से पहले भारतीय टीम के उप कप्तान बुमराह मीडिया के सवालों के जवाब देने के लिए वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद थे। कोहली के 100वें टेस्ट मैच को खाली स्टेडियम में कराए जाने पर जब उनके सवाल किया गया तो बुमराह ने इसे बीसीसीआइ की फैसला बताया। बुमराह बोले, "देखिए यह बीसीसीआइ का फैसला है और इसको लेकर हम कुछ नहीं कह सकते। हमारा काम खेलना है और हम मैच खेलने के लिए उत्साहित होते हैं। विराट के लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि होगी वह 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। हम सभी की शुभकामनाएं है उनके साथ।

स्टेडियम खाली हो या भरा हो हमारा सारा ध्यान सिर्फ मैच जीतने पर होता है। दर्शकों के होने से अनुभव थोड़ा अलग जरूर होता है लेकिन फिर भी फोकस मैच के उपर ही रहता है। बिना दर्शकों के होने वाले इस मैच के बारे में हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हम बस इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की सोच रहे हैं।"

 


अधिक खेल की खबरें