आखिरी चरण का मतदान खत्म : शाम पांच बजे तक औसतन 54.18% मतदान हुआ था
फाइल फ़ोटो


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। आखिरी चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक औसतन 54.18% मतदान हुआ था । मतदान की समय सीमा 6 बजे तक थी ! कहीं-कहीं इसके बाद भी मतदान चलता रहा क्योंकि जो मतदाता समय सीमा के अंदर पोलिंग बूथ पर पहुँच कर लाइन में लग गये थे उन्हें वोट देने का मौका ज़रूर मिला ! इस प्रकार पाँच बजे के बाद भी कम से कम एक घंटे तक मतदान हुआ है ! इस आधार पर विभिन्न जिलों मतदान प्रतिशत में 3 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक बढोत्तरी होना निश्चित है ! आज का अन्तिम मत प्रतिशत तो देर से जारी होगा लेकिन इसके 58% और 59% के बीच रहने का अनुमान है !2017 के विधानसभा चुनाव में इस चरण में शामिल सीटों पर कुल 59.66 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार कुछ कम रह गया । 

 
शाम पांच बजे तक चंदौली जिले में सबसे ज्यादा 59.59% मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम 52.79 फीसदी मतदान वाराणसी जिले में हुआ। 2017 की बात करें तो सबसे ज्यादा मिर्जापुर जिले में 63.13 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, आजमगढ़ जिले में सबसे कम आजमगढ़ जिले में 56.05 फीसदी मतदान हुआ था।  


इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी यानी वाराणसी में काफी कम मतदान हुआ। जिले में महज 52.79% लोगों ने वोट किया। यहां अजगरा सीट पर 52.10%, पिंडरा में 53.40%, रोहनिया में 52.60%, सेवापुरी में 55.30%, शिवपुर में 55.70%, वाराणसी कैंट में 48.50%, वाराणसी उत्तर में 52.80% और वाराणसी दक्षिण में 53.20% लोगों ने वोट डाला। 

2017 में वाराणसी जिले में 61.74 फीसदी मतदान हुआ था। जिले की वाराणसी कैंट सीट पर सबसे कम 55.20 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, शिवपुर सीट पर सबसे ज्यादा 66.77 फीसदी मतदान हुआ था। जिले की आठ सीटों में से तीन सीटों पर साठ फीसदी से कम मतदान हुआ था। इनमें वाराणसी कैंट के साथ पिंडरा और वाराणसी उत्तर सीटें शामिल थीं। पिंडरा में 59.67 फीसदी और वाराणसी उत्तर में 59.20 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला था। शिवपुर के साथ अजगरा सीट जिले की उन सीटों में शामिल थी जहां 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था।

किस जिले में कितना मतदान?

सीटेंजिले2017 में कुल वोटिंग प्रतिशत2022 में 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
10आजमगढ़56.05%52.34%
4मऊ58.80%55.04%
9जौनपुर 58.54%53.55%
7गाजीपुर59.87%53.67%
4चंदौली 62.99%59.59%
8वाराणसी 61.74%52.79%
3भदोही 57.78%54.26%
5मिर्जापुर 63.13%54.93%
4सोनभद्र 61.35%56.95%
54कुल59.66%54.18%

सातवें चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ। उनमें 2017 में सबसे ज्यादा 69.09 फीसदी वोटिंग मिर्जापुर जिले की मड़िहान सीट पर हुई थी। वहीं, 2017 में सबसे कम वोटिंग मेहनगर सुरक्षित सीट पर हुई थी। यहां 52.24% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सबसे वोटिंग में दूसरे नंबर पर सोनभद्र जिले की ओबरा सीट थी, यहां 52.90% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे ज्यादा चंदौली की चकिया सीट पर 65.15% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे कम ओबरा सीट पर 48.34% वोटिंग हुई। 



अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन ... ...