विस चुनाव 2022 : कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे, हरीश रावत और प्रकाश सिंह बादल हार की दहलीज पर
कैप्टन अमरिंदर सिंह (File Photo)


नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी सीट हार गए हैं. वहीं, प्रकाश सिंह बादल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हार की दहलीज पर पहुंच गए हैं. 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह गुरुवार को पटियाला (शहरी क्षेत्र) में आम आदमी पार्टी (आप) के अजीत पाल सिंह कोहली से हार गये हैं. 13वें राउंड में अमरिंदर सिंह को 28,007 वोट मिले हैं, जबकि अजीत पाल सिंह कोहली को 47,704 वोट मिले हैं.

पंजाब की लांबी सीट से शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल हार के करीब पहुंच गये हैं. लांबी से आप के गुरमीत सिंह खुदियां काफी अंतर से आगे हैं. गुरमीत को 13 में से 11वें राउंड की गिनती के बाद 57,446 वोट मिल हैं, जबकि बादल को 46,902 वोट प्राप्त हुये हैं.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी हार के करीब हैं. लालकुआं विधानसभा सीट में 11 में से 10वें राउंड के बाद हरीश रावत को 28,046 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट को 44,478 वोट मिले हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें