दिल्ली : गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में लगी आग, कई लोगों की गई जानें
गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी को बुझाते दमकलकर्मी


नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भयानक थी मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई. आग की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की 13 गाड़ियां पहुंच गई है. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

रात करीब 1 बजे लगी आग
पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी के मुताबिक आग लगभग रात 1 बजे गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में लगी थी. तत्काल सभी बचाव उपकरण के साथ टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकल विभाग भी मौके पर थी. हम लगभग 4 बजे तक आग पर काबू पा सके. इस हादसे में 30 झुग्गियां जल जलकर राख हो गई हैं और सात लोगों की मौत हो गई है.

सीएम केजरीवाल ने जताया शोक
हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक जताया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुबह सुबह ये दुखद समाचार सुनने को मिला है. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...