विश्व महिला दिवस के मौके पर इनरव्हील क्लब्स ने किया वुमेन कार रैली’का आयोजन
इस कार्यक्रम का आयोजन उन स्त्रियों का ध्यान रखते हुए भी किया गया था, जो रैली में चाहते हुए भी भाग नही ले पाती हैं. (फोटो : धीरज धवन )


लखनऊ : राजधानी लखनऊ में ‘इंटर्नैशनल वुमेंस डे’ पर सभी इनरव्हील क्लब्स द्वारा स्त्री शक्ति की द्योतक ‘ वुमेंस  कार रैली’ का आज आयोजन किया गया. ये रैली 1090 चौरहा से प्रारम्भ होकर  इकाना स्टेडियम पर समाप्त हुई. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अंत में विजेताओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के पारितोषिक का वितरण किया गया.




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब्स की ऐसोसिऐशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अर्चना बाजपेई एवं पीयूष मोर्डिया‘संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून  व्यवस्था लखनऊ’  के द्वारा वुमेन कार रैली का शुभारंभ फ्लैग ऑफ  करके किया गया.



इस कार्यक्रम का आयोजन उन स्त्रियों का ध्यान रखते हुए भी किया गया था, जो रैली में चाहते हुए भी भाग नही ले पाती हैं. विभिन्न कारों की सजावट महिलाओं ने विभिन्न प्रकार से स्त्री शक्ति को दर्शाते हुए करी. क़तार में चलती हुई कारें बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. यह संगठित महान स्त्री शक्ति की परिचायक थी.



इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ के तत्वाधान में महिला कार चलाकों की एक विशाल कार रैली आयोजित की गई जिसमें महिलाओं की 50 टीमों ने भाग लिया. क्या अवसर पर वाहनो को महिला सशक्तिकरण से जुड़े अलग का नारा है संदेश जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्पोर्ट्स अचीवर्स, महिला दिव्यांग अचीवर्स, इतिहास में महिलाओं का सफर, मल्टीटास्किंग महिला, पानी बचाओ, पक्षियों को बचाओ आदि थीम पर सजया.



इस मौके पर रितु सिंह आरटीओ (सहायक परिवहन आयुक्त) ने सभी टीमों के संदेश स्लोगन थीम एवं सज्जा के आधार पर 4 कैटेगरी बेस्ट ड्रेस बेस्ट होइंग ग्रुप बेस्ट डेकोरेशन आदि में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार हेतु विजेताओं को चुना।, और सबको सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों में पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा की महिलायें संवेदनशील होती हैं इसलिये वो बेहतर चालक हो सकती हैं.



प्रतियोगिताओं में इन्हे किया गया सम्मानित 
कार-26, आईडब्ल्यूसी प्रेरणा,सर्वश्रेष्ठ नारा,कार नंबर 38 आईडब्ल्यूसी प्रेरणा,सर्वश्रेष्ठ पोशाक वाले प्रतिभागी,कार नंबर-4, रीटा।
 इस अवसर पर लखनऊ की सबसे शक्तिशाली चार महिलाओं को स्त्री शक्ति के प्रतीक के रूप में सम्मानित किया गया.
मोनिका यादव (डीएसपी महिला पावरलाइन .),अर्चना सिंह- प्रशासक - वन स्टॉप सेंटर,अंजलि सिंह-जीवन भर के लिए जूट,सुमन रावत-सामाजिक कार्यकर्ता।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें