SBI ने जारी किया अलर्ट! पैसे के लिए QR कोड को ना करें स्कैन, खाता हो जाएगा खाली
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. दरअसल, आज के दौर में ऑनलाइन बैंकिंग और ट्रांजेक्शन का काफी चलन है. छोटी-बड़ी दुकानों में भी अब तो क्यूआर कोड स्कैनर देखने को मिल जाएंगे.इन सुविधाओं ने एक ओर जहां लोगों के बैंक से जुड़े काम आसान किए हैं, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.

बता दें कि, पिछले कई सालों में क्यूआर कोड के माध्यम से फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं. इसी को देखते हुए देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने कहा है कि अगर आपको किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई QR कोड मिलता है तो उसे भूल से भी स्कैन न करें. ऐसा करने से आप एक झटके में कंगाल हो सकते हैं.

ट्वीट करके दी जानकारी
SBI ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगों को वित्तीय मामलों में शिक्षित बनाने की मुहिम शुरू की है. इसी मुहिम के तहत SBI ने Tweet किया कि 'क्यूआर कोड स्कैन करें और पैसे पाएं? ये रॉन्ग नंबर है. क्यूआर कोड स्कैम से सावधान रहें. स्कैन करने से पहले सोचें, अनजान और अनवेरीफाइड क्यूआर कोड स्कैन नहीं करें. सावधान रहें और एसबीआई के साथ सुरक्षित बनें रहें.'

बैंक ने इस Tweet के साथ एक छोटा इंफोग्राफिक्स वीडियो भी पोस्ट किया. वीडियो में क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने की प्रोसेस दिखाते हुए कहा गया है, 'स्कैन और स्कैम? कभी भी अनजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें और न ही यूपीआई पिन एंटर करें.


ऐसे होता है QR कोड से फ्रॉड
ध्यान रहे कि SBI ने जानकारी देते हुए कहा कि QR कोड का इस्तेमाल हमेशा पेमेंट करने के लिए किया जाता है ना कि पेमेंट लेने के लिए. ऐसे में अगर कभी आपके पास पेमेंट प्राप्त करने के नाम पर QR कोड स्कैन करने का मैसेज या मेल आए तो तो भूल कर भी स्कैन न करें. इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है.

बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
बैंक ने कुछ सेफ्टी टिप्स दिए हैं जिसे आपको समझ लेना जरूरी है. अगर आपने के भी एक भूल भी की तो आप कंगाल हो सकते हैं. 
- कोई भी भुगतान करने से पहले यूपीआई आईडी वेरिफाई करें. 
- यूपीआई पेमेंट्स करते समय कुछ सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें.
- UPI पिन केवल पैसे के ट्रांसफर के लिए जरूरी है, पैसे लेने के लिए नहीं.
- पैसा भेजने से पहले हमेशा मोबाइल नंबर, नाम और UPI ID वेरिफाई करें.
- UPI PIN को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.
- यूपीआई पिन को गलती से भी भ्रमित न करें.
- फंड ट्रांसफर के लिए स्कैनर का इस्तेमाल सही तरीके से करें.
- किसी भी परिस्थिति में आधिकारिक स्रोतों के अलावा अन्य से समाधान न मांगें.
- किसी भी भुगतान या तकनीकी मुद्दों के लिए ऐप के हेल्प सेक्शन का उपयोग करें.
- किसी भी विसंगति के मामले में बैंक के शिकायत समाधान पोर्टल https://crcf.sbi.co.in/ccf/ के माध्यम से समाधान प्राप्त करें.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी..

आरोप है कि यहां काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का हाथ-पैर हाथ बांधकार ... ...