बेरोजगारी पर यूपी सरकार से सवाल- 'हाय-हाय रे गवर्मेंट तोहर काम देख ल, बबुआ घूमेलन नाकाम देख ल.!'
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का "यूपी में का बा" गाना खूब वायरल हुआ था. नेहा के इस भोजपुरी गाने ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इस गाने को गायिका ने अलग-अलग भागों में बनाया था. जो चुनावी मौसम में काफी सुर्खियों में था. अब इसी क्रम में गायिका ने एक और गाना बनाया है.

बता दें कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने बाद में बेरोजगारों को लेकर का नया गाना भी सरकार के खिलाफ बेरोजगारी को लेकर है. जिसमे वह पकौड़ा बेचने वाले बयान पर भी कटाक्ष किया और 11 फरवरी को बेरोजगारी पर सरकार को घेरते हुए नया गाना लेकर आयी.  इस गाने में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए रोजगार के सवाल पर सरकार को निशाने पर लिया है. 


गायिका ने थाली बजाने, मोमबत्ती जलाने पर भी व्यंग्य किया है. गीत की शुरुआत में नेहा अपने व्यंग्य से बता रही हैं कि हाय-हाय रे गवर्मेंट तोहार काम देख ल.. बबुआ घूमेलन नाकाम देख ल..! नेहा सिंह राठौर ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसे शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें