मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर क्या राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार? अब खुद आया उनका बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


पटना : लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम पद की कुर्सी छोड़कर राज्यसभा सांसद बनने जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच अब खुद नीतीश कुमार ने खुद इस बात को लेकर कहा कि कौन है जो इस तरह की झूठी खबरें फैला रहा है?

राज्यसभा जाने वाली बात पर क्या बोले नीतीश कुमार?
इस बारे में नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या आप मुख्यमंत्री पद छोड़कर राज्यसभा जाने वाले हैं तो उन्होंने मीडिया वालों को ही कोसने लगे और कहा कि लोग कुछ भी छापते हैं. नितीश ने आगे कहा कि मैं खुद हैरान रह गया जब मैंने ये समाचार पढ़ा.

एक बार भी राज्य सभा सांसद नहीं बने हैं नीतीश कुमार
गौरतलब है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार भले ही अब राज्य सभा जाने की खबरों को अफवाह बता रहे हों, लेकिन उन्होंने एक बयान दिया था  जिसमे कहा था कि लोक सभा, विधान सभा और विधान परिषद का सदस्य रह चुके हैं, अब तक राज्यसभा बाकी है.

सियासत में चर्चाओं का बाजार था गर्म
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान के बाद से लोगों अंदाजा लगा रहे है कि उनकी इच्छा राज्यसभा जाने की है. कई लोगों ने इसकी चर्चा भी शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि अब नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजा जा सकता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...