नहीं रहे अभिनेता सलीम घोष, सदमे में बॉलीवुड
मशहूर अभिनेता सलीम घोष


हिंदी फिल्मों में अपने खलनायक किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता सलीम घोष का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर फ़ैल गई है। हालांकि अभी तक उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है।

सलीम घोष अभिनय जगत का एक जाना माना नाम थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई थी। सलीम घोष ने फिल्मों के साथ-साथ कई टेलीविजन शोज में भी काम किया था। इसके अलावा वह थिएटर में भी एक प्रसिद्ध नाम थे।

उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1978 में फिल्म ‘स्वर्ग नरक’ से की थी। इसके बाद वह ‘मंथन’, ‘कलयुग’, ‘चक्र’, ‘सारांश’, ‘मोहन जोशी हाजिर हो’, ‘त्रिकाल’, ‘अघाट’, ‘द्रोही’ ‘थिरुदा थिरुदा, ‘सरदारी बेगम’, ‘कोयला’, ‘सोल्जर’, 'बादल',‘अक्स’, ‘वेट्टाइकरन',' वेल डन अब्बा' जैसी कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आये । इसके अलावा वह छोटे पर्दे की कई धारावाहिकों में भी नजर आये, जिनमें संविधान, भारत एक खोज, सुबह, ये जो है जिंदगी आदि शामिल हैं।

सलीम घोष की शानदार अदाकारी के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। सोशल मीडिया के जरिये उनके तमाम चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । उनका निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति है।


अधिक मनोरंजन की खबरें

रति गलानी को इंडियन एंटरटेनमेंट की ट्रेलब्लेज़र को विजनरी लीडर्स ऑफ भारत 2024 पुरस्कार से किया गया सम्मानित

रति गलानी को इंडियन एंटरटेनमेंट की ट्रेलब्लेज़र को विजनरी लीडर्स ऑफ भारत 2024 पुरस्कार से किया गया सम्मानित..

एंटरटेनमेंट इंडसट्री में गलानी की जर्नी दो दशकों से अधिक समय तक फैली हुई है, जिसमे अनगिनत ... ...