पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने थामा बीजेपी का दामन,कहा-मोदी का सिपाही बनकर करूंगा काम
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बीजेपी की सदस्यता दिलाते प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल


गांधीनगर  : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस का दामन छोड़ गुरूवार कोभारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गांधीनगर स्थित बीजेपी मुख्यालय हार्दिक पटेल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर उनके साथ कई नेता और समर्थक ने भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

बता दें कि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो छोटा सिपाही बनकर पार्टी के लिए काम करेंगे. गौरतलब है हार्दिक पटेल ने बीते महीने ही कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

PM मोदी का सिपाही बनकर करूंगा काम
हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राष्ट्रहित, प्रदेश हित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भागीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा.'


पद का कोई लालच नहीं 
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी. कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और BJP में भी मैं काम करने के उद्देश्य से जुड़ रहा हूं. हार्दिक ने कहा स्थान बनाने की चिंता कमजोर लोग करते हैं. मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें