Corona new case in  India : कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 11,793 केस
File Photo


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों मामूली कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में  कोविड 19 के 11,793 नए मामले सामने आए हैं , जबकि इस अवधी में 27 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है. गौरतलब है इससे पहले सोमवार को आए मामलों में आज 5,280 केस कम हैं.  देश में कोरोना के अब तक कुल 4,34,12,326 केस हो गए हैं.

इतने मरीजों की गई जान
 मंगलवार को कोरोना से हुई मौतों के बाद देश में कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है. देश में कुल सक्रिय केसों की संख्या 96,700 हो गई है.

इतने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,27,97,092 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 5,280 एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है. देश में कुल 1,97,31,43,196 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.  

24 घंटे में 4,73,717 सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,717 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद अब तक कुल 86,14,89,400 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...