राष्ट्रपति चुनाव 2022 : पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी ने डाला वोट, 21 जुलाई को तय होगा कौन मरेगा बाजी
यशवंत सिन्हा और द्रौपदी मुर्मू


नई दिल्ली : भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे से संसद और राज्य विधानसभाओं में वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले संसद पहुंचकर मतदान किया. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना मतदान किया.  गौरतलब है राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है.

बता दें कि आज मतदान के बाद 21 जुलाई को मतगणना के नतीजे आएंगे और इसके बाद देश को  15वां राष्ट्रपति मिल जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे शुरू हो वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में मतदान हो रहा है. इसमें विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के सांसद मतदान कर रहे हैं.

एनडीए की उम्मीदवार और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को कई कई क्षेत्रीय दलों अपना समर्थन देने के साथ, संख्या स्पष्ट रूप से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में है. इन दलों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD), नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड (JDU), शिरोमणि अकाली दल, मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP), AIADMK, टीडीपी, वाईएसआरसीपी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं.

वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी, सपा, सीपीआई (एम), आरएलडी, आरजेडी, आरएसपी, टीआरएस, डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, भाकपा, केरल कांग्रेस (एम) जैसे दल समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष के प्रत्याशी के पास अभी तक 3 लाख 89 हजार मूल्य के वोट हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ... ...