महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिरने के बाद NCP प्रमुख ने उठाया बड़ा कदम,  सभी विभाग और सेल किये भंग
एनसीपी प्रमुख शरद पवार


मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार में टूट के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) प्रमुख शरद पवार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी विभागों और पार्टी सेल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसकी जानकारी एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट के जरिये दी है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से, सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग किये जाते हैं.' हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पटेल ने इस अचानक उठाए गए कदम के कारण का खुलासा नहीं किया. लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवसेना में टूट को देखते हुए पवार ने यह कदम उठाया गया है.

बता दें कि शरद पवार का यह फैसला महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने के तीन हफ्ते बाद आया है. उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली सरकार में कांग्रेस के अलावा एनसीपी भी गठबंधन में सहयोगी थी. सरकार उस वक्त गिर गई, जब एकनाथ शिंदे की अगुआई वाले गुट ने बगावत कर दी फिर बाद में बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बना ली.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें