महाराष्ट्र : नासिक में बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले, मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस
आग को बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम


नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क हादसा हुआ है इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई  है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा शनिवार तड़के हुआ है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. फ़िलहाल आग लगने के कारणों  का अभी पता  नहीं चल पाया है.


औरंगाबाद के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस आग का गोला बन गई. ये प्राइवेट बस यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही थी. इसी बीच आज सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक बस औरंगाबाद के कैलाश नगर क्षेत्र के पास पहुंची थी कि उसमे अचानक आग लग गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ सभी यात्री सो रहे थे.

मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस
हादसे के बाद मौके पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर गंभीर रूप से घायलों और मृतकों को सिटी  बस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन हादसे के कारणों का पता लगा रही है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें