सोशल मीडिया पर नफरत और अफवाह फैलाये जाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
File Photo


न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर नफरत और अफवाह फैलाने पर चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा कि हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से नफरत और दुष्प्रचार फैलाया जाता है।


संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने यह टिप्पणी उस समय की है जब एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने अपनी ट्रस्ट एंड सेफ्टी काउंसिल को भंग कर दिया है। स्टीफन दुजारिक ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि यह सुनिश्चित करना सोशल मीडिया कंपनियों की जिम्मेदारी है कि ऐसा न हो। दुजारिक ने कहा कि महासचिव ने ट्विटर के नए तकनीकी बदलावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने सोमवार को उत्पीड़न और बाल शोषण से निपटने के लिए जिम्मेदार कंपनी की ट्रस्ट एंड सेफ्टी काउंसिल को भंग कर दिया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क घोषणा कर चुके हैं कि ट्विटर पर अक्षरों की संख्या 280 से बढ़ाकर 4,000 की जा सकती है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद, वित्त मंत्री ने कहा- ये शर्मनाक सरेंडर होगा!

गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली मंत्रियों के बीच मतभेद, वित्त मंत्री ने कहा- ये शर्मनाक सरेंडर होगा!..

गाजा संकट के हल के लिए सऊदी अरब और मिस्र में बातचीत का दौर जारी है. इस ... ...