नाला का टूटा ढक्कन दुर्घटना का बन सकता है कारण
नाला का टूटा ढक्कन


सिद्धार्थनगरl जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत के इंदिरा नगर वार्ड स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास के सामने जल निकासी के लिए बनाया गया नाला साफ-सफाई के अभाव में एक तरफ जहां जाम पड़ा हुआ है वही उस पर लगाया गया आरसीसी ढक्कन भी जगह-जगह टूट कर मलबे में तब्दील हो गया हैl जिससे वार्डवासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है तथा दुर्घटना घटना घटित होने की भी प्रबल संभावना बनी रहती हैl

डुमरियागंज नगर के डुमरियागंज उतरौला मार्ग पर इंदिरा नगर वार्ड में स्थित सीओ आवास के निकट 100 मीटर लंबे नाला का निर्माण 2 वर्ष पहले करवाया गया था जिस पर नपा  द्वारा लाखों का बजट खर्च किया गया lलेकिन नाला मानक और गुणवत्ताविहीन बनने के चलते कुछ दिन बाद ही उस पर डाला गया ढक्कन जर्जर होकर टूट गया साथ ही नाले पर कई जगह ढक्कन भी नहीं लगाया गयाl जिससे उनमें कूड़ा करकट गिरने से नाला जाम पड़ा हुआ हैl 


इंदिरा नगर वार्ड निवासी मुकेश कुमार उपाध्याय, राशिद, पवन कुमार तथा मसूद अहमद अतुल श्रीवास्तव आदि ने नाले के टूटे ढक्कन के स्थान पर नया ढक्कन लगाए जाने तथा जाम पड़े नाले की साफ सफाई करवाई जाने की मांग की हैl इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें नाले के टूटे ढक्कन को लेकर कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला हैl उन्होंने कल ही चार्ज लिया है यहां काl शिकायत मिलने पर समस्या का निस्तारण कराया जाएगाl

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी कई प्रतिष्ठित चेहरों की साख दांव पर इस चरण की 14 सीटों में पांच केंद्रीय मंत्री हैं मैदान में

पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी कई प्रतिष्ठित चेहरों की साख दांव पर इस चरण की 14 सीटों में पांच केंद्रीय मंत्री हैं मैदान में ..

सत्ता संग्राम के पांचवें चरण में बड़े चेहरों की परीक्षा होनी है। ...