उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बटरकप बंगला बेकरी और कैफे का उद्घाटन किया
बेकरी और टी रूम कैफे का उद्घाटन हुए करते उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया।


लखनऊ : बटरकप बंगला, गोमती नगर, लखनऊ स्थित एक शानदार बेकरी और एक टी रूम कैफे है, जिसका उद्घाटन आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सुधीर हलवासिया, पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार, मशहूर फैशन डिजाइनर आसमा हुसैन, गोपाल अग्रवाल प्रदीप वैद, रश्मि वैद ,संजोय सिंघी और आरती वैद सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। बटरकप बंगला महिलाओं के नेतृत्व वाला व्यवसाय है। 

निदेशक आरती वैद ने बताया कि बटरकप बंगला एक एंटीक से भरा बुटीक कैफे है।  यहाँ गर्म पेय, बेकिंग और हल्के अंग्रेजी और अमेरिकी नाश्ते की एक श्रृंखला  है, जिसमें वफ़ल, कुकीज़, कपकेक के साथ-साथ विभिन्न स्वाद वाली चाय कॉफी शामिल है।उन्होंने कैफे की विशेषताएं बताते हुए कहा कि हमारे यहां हैंड मेड डिजाइनर केक, अलग अलग तरीके की कुकीज, ब्रेड, फ्रेश प्रेस्ड जूस, स्मूदी और थिक शेक्स के साथ साथ स्टार्टर्स की बड़ी श्रंखला है, वहीं अगर हम मेन कोर्स की बात करें तो हमारे यहां पास्ता, पिज्जा, सुशी, सलाद, सूप, सैंडविच बर्गर,कॉफल के अलावा खाद्य पदार्थों की एक बड़ी रेंज मौजूद है ग्राहकों की सुविधा के लिए हमारे यहां ऑनलाइन ऑर्डर और डिलीवरी उपलब्ध है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें