बिहार : 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 40 में 39 सीटों पर मिलेगी जीत
भारतीय जनता पार्टी


नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने राज्य में हर मोर्चे पर दबे पांव जेडीयू और आरजेडी हराने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. जिसके बाद से जेडीयू के भीतर इस समय घमासान मचा हुआ है. फिलहाल पार्टी अभी दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है.

दरअसल,  पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने बगावती तेवर दिखा रहे हैं. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि ये बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकता है. गौरतलब है बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें बीजेपी इस बार 39 सीटों पर जीतहासिल करने के लिए गुड़ा-भाग लगाने में जुट गई है.

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जो राजनीतिक परिस्थिति थी वो अब पूरी तरह बदल चुकी है. उस समय बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी. उस चुनाव में बीजेपी को 17 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, उसकी सहयोगी पार्टी जेडीयू को 16 और एलजेपी को 6 सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी इस बार मैदान में अकेले ही लड़ने का मन बना चुकी है. ऐसे में उसकी सीटें बढ़ना तय माना जा रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

दिल्ली में अभी नहीं होंगे MCD के मेयर चुनाव? एलजी बोले-मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को अगले चुनाव तक पद पर बने रहेंगे ..

उप-राज्यपाल सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ... ...