खालिस्तान समर्थक अमृतपाल गिरफ्तार, पुलिस ने डिब्रूगढ़ जेल भेजा
अमृतपाल


चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने मोगा के गांव रोडे से आज (रविवार) सुबह गिरफ्तार किए गए अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया। अमृतपाल को रोडे से पहले मोगा लाया गया। मोगा में आईजी इंटेलिजेंस समेत पुलिस के आला अधिकारी रात से ही मौजूद थे।

पुलिस ने अमृतपाल से पूछे जाने वाले सवालों का ब्यौरा तैयार कर रखा था। हालांकि अमृतपाल ने ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दिए। इसके बाद पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर सड़क मार्ग से अमृतपाल को लेकर बठिंडा पहुंची। यहां से उसे डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया गया।

अमृतलाल को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस ने अलर्ट घोषित कर दिया है। राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में नाके लगाए गए हैं। पंजाब के सभी धार्मिक स्थानों के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है। संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने पंजाबवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पंजाब पुलिस ने कई दिनों के अभियान के बाद अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाबवासी अमन-शांति बनाए रखें। कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें