डुमरियागंज क्षेत्र के बढ़नीचाफा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने जनसभा को किया संबोधित
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगरl तहसील क्षेत्र के  नगर पंचायत बढ़नी चाफा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मी कविता यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। समाजवादी पार्टी के सभी सीटों को जीतने का स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया। 


लक्ष्मी कविता यादव को जिताने की जनता से अपील की।साथ ही साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसका पहला इंजन खराब हो वो दूसरे तीसरे इंजन क्या बात करते है भाजपा के लोग दलित पिछड़ों को ठगने का काम कर रहे हैं और जनता इनको इस बार जवाब देगी सभी सीटों पर सपा जीत हासिल करेगी। 

महंगाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो सिलेंडर ₹400 में था आज 12:00 ₹देने पड़ रहे हैं, दूध दही पर हमें जीएसटी देना पड़ रहा है, सरकार के सभी वादे झूठे निकल रहे हैं दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने के लिए जो वादे किए थे सब झूठे हैं, उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों के सरकार में शोषण हो रहा है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां अडानी और अंबानी को लाभ दे रही है, सभी सरकारी संपत्तियों का निजीकरण हो रहा है जिसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ मिल रहा है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को आप लोग वोट देकर जीतआए और  परदेश में खुशियां लाए,l जनसभा में डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून, सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, अफसर रिजवी, अजय यादव बहराइची प्रेमी ,  फुजैल मलिक, मलिक मारूफ, बच्चाराम, इसके रिजवी आदि मौजूद रहेl


मतदाताओं को लुभाने में एड़ी छोटी का जोर लगा रहे प्रत्याशी

सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी, बढ़नी चाफा व डुमरियागंज  में चुनाव-प्रचार पूरे जोरों पर है। अध्यक्ष व सभासद पद के सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में ऐड़ी चोटी लगा दिये हैं। चुनाव में वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक भी अपने-अपने पार्टियों के प्रत्याशियों को जिताने के लिये दिन-रात एक किये हुए हैं। उनके द्वारा नुक्कड़ सभाओं और जनसम्पर्क के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन तीनों नगर पंचायतों के  मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस चुनाव में वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर है। 

कौन है मैदान में

नगर पंचायत डुमरियागंज में अध्यक्ष पद के लिए सपा से कहकशा परवीन, भाजपा से बीना देवी, कांग्रेस पार्टी से मीना देवी, बसपा से साजिया अतीक, आम आदमी पार्टी से सुनीता, चंद्रावती निर्दल, पिंकी गुप्ता निर्दल तथा सुशीला देवी निर्दल चुनाव मैदान में हैं।

नगर पंचायत भारत भारी में चंद्र प्रकाश भाजपा, अखलाक उर्फ अखलाक अहमद कांग्रेस, अजीजुल्लाह बसपा, जलाल अहमद आप, ऋषिकेश आजाद समाज पार्टी (काशीराम) और मोहम्मद हारून पीस पार्टी, विजय कुमार निर्द्ल, सुख सागर निर्दल, राम सागर निर्दल, तय्यब अली निर्दल, नसीर अहमद निर्दल, करीमुल्लाह निर्दल, मोहम्मद इसहाक निर्दल, विजय कुमार निर्दल, अशोक कुमार निर्दल तथा अनीस अहमद निर्दल चुनाव लड़ रहे हैं। 

बढ़नीचाफा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए अजय वर्मा बसपा, धर्मराज भाजपा, बाबूलाल कांग्रेस, लक्ष्मी देवी सपा, मानिकराम आजाद समाज पार्टी, अली मजहर आप, अजयराम निर्दल, अलीमुन्ननिशा निर्दल, मोहम्मद इलियास निर्दल, उर्मिला देवी निर्दल, प्रभावती निर्दल तथा शफीउल्लाह निर्दल और हीरालाल निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें