बीजेपी नेता थाने में दे रहा था गाली, सपा विधायक ने पुलिस के जमकर पीटा
बीजेपी नेता को पीटते सपा विधायक राकेश सिंह


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपक सिंह को पीटने का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दीपक सिंह अपनी गाड़ी से उतरता है और रौब झाड़ते हुए गाली देता दिखाई दे रहा है. गाली सुनने के बाद विधायक राकेश सिंह अपना आपा खो बैठते हैं और उससे पीटने लगते हैं.


इसके बाद बीच बचाव करते हुए पुलिस ने दोनों को अलग कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण बनता देख कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल जिलाधिकारी के समझाने के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने घर चले गए. वहीं बीजेपी नेता समर्थक थाने हुई मारपीट के खिलाफ तहरीर देकर FIR दर्ज कराने में जुट गए हैं. वह सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह मंगलवार देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे थे. उन्होंने बताया कि 'पांच दिन पहले उनके एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, जिसकी आज तक एफआईआर नहीं लिख गई, तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाकर मेरे चार समर्थकों को पीटा गया. उसकी भी FIR अभी तक नहीं लिखी गई है.'

बीजेपी नेता ने दी गाली, सपा विधायक ने पीटा 
बता दें कि दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कोतवाली में धरने पर बैठे थे. इसी बीच दीपक सिंह अपनी कार से टशन में कोतवाली पहुंचे और इसके बाद उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया. दीपक ने देखा नहीं और पीछे खड़े सपा विधायक राकेश ने गाली सुन लिया. जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें