निकाय चुनाव : दूसरे चरण के मतदान से पहले 77 पदों के उम्मीदवार हो चुके निर्विरोध निर्वाचित
File Photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को 38 जिलों में मतदान जारी है. हालांकि इस चरण के चुनाव में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 पदों के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हो चुका है. इसी तरह अलीगढ़ के पांच सभासद, मेरठ के तीन और गाजियाबाद के एक सभासद का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया जा चुका है.

नगर पालिका परिषदों में चुने गए हैं 31 सदस्य निर्विरोध
इसके अलावा विभिन्न जिलों में नगर पालिका परिषदों के 31 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिन जनपदों से सदस्य निर्वाचित हुए हैं उनमे एटा नगर पालिका परिषद में सात सदस्य, बदायूं में पांच, बुलंदशहर में चार, इटावा में तीन, कानपुर नगर, कासगंज, बागपत से दो-दो और कन्नौज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मीरजापुर, सुलतानपुर और हापुड़ नगर पालिका परिषद से एक-एक सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही घोषित किया जा चुका है.

नगर पंचायतों के 36 सदस्य हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
इसके साथ ही नगर पंचायतों के 36 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. इनमें गौतमबुद्ध नगर से 16, एटा से तीन, आजमगढ़, बांदा, कासगंज, फर्रुखाबाद, अलीगढ़ और हाथरस से दो-दो तथा बुलंदशहर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत और हमीरपुर नगर पंचायत से एक-एक सदस्य शामिल हैं.

इन जिलों में आज जारी है मतदान
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. जिन 38 जिलों में मतदान हो रहा है उनमे मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही शामिल हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें