विधानसभा उपचुनाव : आजम के गढ़ रामपुर में सपा को झटका, अपना दल प्रत्याशी उम्मीदवार आगे
आजम खान


लखनऊ : आजम खान के गढ़ रामपुर में सपा को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. शुरुआती रुझानों में रामपुर नगर पालिका परिषद से अपना दल के उम्मीदवार आगे है. जबकि बिलासपुर, स्वार और मिलक नगर पालिका परिषद से बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं.  इसी तरह टाण्डा नगर पालिका परिषद से निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में शाहबाद और सेफनी नगर पंचायत से सपा आगे है.


बता दें कि रामपुर में आज नए पालिका अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा. वोटों की गिनती जारी है. रामपुर समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत किला माना जाता था. लेकिन यहां उसे नुकसान होता दिखाई दे रहा है. दरअसल रामपुर के स्वार विधानसभा उपचुनाव में भी सपा और अपना दल के बीच कांटे का मुकाबला देखने मिल रहा है. अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 1130 वोटों से आगे है. फिलहाल अभी इस बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

इससे पहले रामपुर नगर पालिका सीट पर 38.91 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद स्वार में 70 प्रतिशत, नगर पंचायत मसवासी में 72.47 प्रतिशत, नगर पंचायत नरपतनगर में 60.79 प्रतिशत, नगर पालिका मिलक में 68.63 प्रतिशत, नगर पंचायत शाहबाद में 63.78 प्रतिशत, नगर पालिका बिलासपुर में 65.25 प्रतिशत, नगर पंचायत केमरी में 64.83 प्रतिशत, नगर पालिका टांडा में 77.08 प्रतिशत, नगर पंचायत दढ़ियाल में 66.02 प्रतिशत और नगर पंचायत सैफनी में 55.23 प्रतिशत मतदान हुआ था.

सपा के सबसे मजबूत किलों में होती है रामपुर की गिनती
समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत गढ़ रामपुर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, सपा के अलावा आम आम आदमी पार्टी के लिए भी जनता आम आदमी को अपना आशीर्वाद दिया है. चर्चा है कि आप प्रत्याशी सना खानम को कांग्रेस व सपा नेता आजम खान के विरोध में पड़ने वाला वोट मिल सकता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें