दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुई अप और डाउन साइड की पटरियों के ठीक होने से अब वहां से ट्रेनों की आवाजाही शुरू
फाइल फोटो


ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे के 3 दिनों बाद रेलवे ने तेजी से काम करते हुए सभी ट्रैक ठीक कर दिए हैं। दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुई पटरियों को ठीक करने के बाद अब वहां से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। आज हादसे के बाद पहली यात्री ट्रेन उस रास्ते से निकली है।

बालेश्वर हादसे के तीन दिनों बाद ट्रैक से गुजरी पहली यात्री ट्रेन, सुचारू हुई रेल सेवा

बालेश्वर में हुए रेल हादसे के 3 दिनों बाद अब सभी ट्रैक ठीक कर दिए गए हैं। दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुई अप और डाउन साइड की पटरियों के ठीक होने से अब वहां से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है।

ओडिशा के हादसेस्थल से शुरू हुई रेल सेवा

ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे के 3 दिनों बाद रेलवे ने तेजी से काम करते हुए सभी ट्रैक ठीक कर दिए हैं। दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुई पटरियों को ठीक करने के बाद अब वहां से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। आज हादसे के बाद पहली यात्री ट्रेन उस रास्ते से निकली है।

रातभर घटनास्थल पर मौजूद रहे थे रेलमंत्री 

बीते दिन रेलवे ने तेजी से दुर्घटनास्थल पर ट्रैक को ठीक करने का काम किया। इसकी निगरानी के लिए खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वहां मौजूद रहे। वैष्णव आधी रात कर वहीं रेल कर्मियों को निशानिर्देश देते रहे थे। ट्रैक की पूरी तरह से मरम्मत होने तक मंत्री रहे और पीएम मोदी को भी फोन पर इसका पूरा अपडेट देते रहे।

हादसे में 275 लोगों की मौत

बालेश्वर में शुक्रवार को बहनागा स्टेशन के पास पहले से लेन में खड़ी मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा जाने से 275 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस की दो बोगियां सामने की पटरियों पर जा गिरी थी, जिससे यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस टकरा गई थी।


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...