राष्ट्रीय साहित्य समारोह धूमधाम से सम्पन्न
फाइल फोटो


लखनऊ: प्रख्यात प्रवासी हिंदी साहित्यकार  रामदेव धुरंधर ( मारीशस निवासी ) के जन्मदिवस पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उ.प्र. इकाई एवं तुलसी शोध संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2023 संस्थान के तुलसी सभागार में बड़े धूम धाम से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में क्षय मुक्त भारत की संकल्पना पर आधारित राजेश कुमार सिंह “श्रेयस” कृत उपन्यास तुमसे क्या छुपाना की समीक्षा सहित रामदेव धुरंधर जी की दो कृतियों ,प्रवासी नाटक संग्रह प्रवर्तन एवं कहानी संग्रह अपने अपने जन्म तथा धुरंधर जी के ऐतिहासिक उपन्यास पथरीला सोना पर आधारित अमित कुमार गुप्त एवं सुश्री बिनाचिक बड़ाईक द्वारा संपादित कृति रामदेव धुरंधर कृत : पथरीला सोना में भारतीय मजदूरों एवं उनकी सन्तानो का यथार्थ चित्रण का लोकार्पण किया गया । 

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में जयपुर के साहित्यकार प्रदीप मिश्र “दानिस” कृत दोहा संग्रह –मै तो केवल शून्य हूँ  -का लोकार्पण तथा प्रख्यात व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव एवं श्रेष्ठ साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय द्वारा सम्पादित लोकप्रिय हास्य व्यंग पत्रिका अट्टहास का रामदेव धुरंधर पर आधारित विशेषांक भी प्रकाशित किया गया ।

कार्यक्रम में साहित्यकारों, क्षय उन्मूलन कार्यकर्ताओं एवं सामजिक कार्यो में विशेष अवदान देने वाले, महान साहित्यकार स्व. जयशंकर प्रसाद की प्रपौत्री श्रीमती कविता कुमारी प्रसाद सहित तीस व्यक्तियों को राष्ट्रीय साहित्य उत्कर्ष सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम के आयोजक एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेश कुमार सिंह श्रेयस ने बताया कि प्रवासी भारतीय रामदेव धुरंधर मॉरिशस के 77वें जन्मदिन पर आयोजित यह कार्यक्रम प्रवासी साहित्य पर शोध या अध्ययन कर रहे छात्र – छात्राओं सहित अन्य साहित्यसेवियों के लिये उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश के क्षेत्रीय क्षय नियंत्रण प्रबंधन अधिकारी डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने भारत को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त किये जाने के माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इस महा अभियान के प्रति जनजागरुकता फैलाने में साहित्यकार वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राजेश कुमार सिंह “श्रेयस” कृत क्षय मुक्त भारत की संकल्पना पर आधारित उपन्यास तुमसे क्या छुपाना इसका एक बड़ा उदाहरण है l

कार्यक्रम में राम किशोर उपाध्याय राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, नई दिल्ली, डा.दीपक पाण्डेय एवं डॉ नूतन पाण्डेय सहायक निदेशक द्वय, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली, डॉ. राजीव पाण्डेय अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय शब्द सृजन मंच एवं राम बहादुर मिश्रा अध्यक्ष अवध भारती संस्थान, बाराबंकी, ने श्रेयस के उपन्यास तुमसे क्या छुपाना की समीक्षा के साथ साथ प्रवासी साहित्य, विशेष रूप से गिरमिटिया देशों में रचे जा रहे हिंदी साहित्य पर सारगर्भित व्याख्यान दिया l

इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं साहित्यकार प्रदीप मिश्र दानिस ने अपना भावपूर्ण व्याख्यान दिया l कार्यक्रम में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, नई दिल्ली के केंद्रीय महासचिव ओम प्रकाश शुक्ला, प्रख्यात रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ अष्टभुजा मिश्रा, वाराणसी, प्रसिद्ध कवियत्री, कानपुर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, प्रसिद्ध गीतकार रामराज भारती, पण्डित बेअदब ‘लखनवी’ एवं वी.पी. सिंह अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद, वरिष्ठ साहित्यकार प्रदीप सारंग, अभिषेक सहज़, सीनियर सब एडिटर हिन्दी दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला, लखनऊ, सूर्य प्रकाश सूरज की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अट्टहास व्यंग पत्रिका के प्रधान संपादक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवासी साहित्य पर आयोजित यह कार्यक्रम स्वयं में अनूठा, सारगर्भित एवं विशेष रहा l कार्यक्रम में बीज वक्तव्य की प्रस्तुति डॉ प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ कहानीकार एवं एसोसिएट प्रोफेसर (केमिस्ट्री) द्वारा दी गयी l 

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रसिद्ध गीतकार मनीष मगन की सरस्वती वंदना से हुआ तो राजेश कुमार सिंह “श्रेयस” ने अपने अद्वितीय संचालन से प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया l कार्यक्रम के अन्त में अपने धन्यवाद भाषण में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उ प्र के महासचिव नंदकिशोर वर्मा “जलदूत” ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये राजेश कुमार सिंह श्रेयस को बधाई दी एवं उनको रामदेव धुरंधर का चित्र भेंट किया तथा अपने आभार भाषण में देश के कोने कोने से आये विशिष्ट अतिथियों, हिंदी विद्वानों, कार्यक्रम में सम्मानित किये गए, सम्मानित व्यक्तित्वों तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे साहित्यकारों, श्रोताओं, पत्रकार बंधुओ तथा साहित्यिक संस्था अमृतायन के युवा कवियों, साहित्यकारों, हिंदी शोधार्थी, छात्र – छात्राओं, पत्रकार बंधुओं के प्रति हार्दिक आभार वयक्त किया l


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें