Bank Holidays : जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
File Photo


नई दिल्ली : जुलाई में बैंकों में होने वाली छुट्टी की लिस्ट आ गई है. जून का महीना खत्म होने को है. जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में आप भी बैंक जाने से पहले एक बार आरबीआई की ओर से जारी छुट्टी की लिस्ट जरूर चेक कर लें. जून महीना खत्म होने के साथ ही आधा साल भी खत्म हो जाएगा. फिर जुलाई शुरू हो जाएगी.

बैंकिंग छुट्टियां
जुलाई में होने वाली छुट्टियों पर बैंक भी बंद रहने वाले हैं. जुलाई 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों के जरिए तय किए जाते हैं. जुलाई में पहली छुट्टी 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन से शुरू होती है और 29 जुलाई को मुहर्रम जैसी अन्य छुट्टियां शामिल है. कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होती हैं.

जुलाई में छुट्टियां इस प्रकार से है...

4 जुलाई 2023: रविवार
5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू, श्रीनगर)
6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
8 जुलाई 2023 : दूसरा शनिवार
9 जुलाई 2023: रविवार
11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा)
13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम)
16 जुलाई 2023: रविवार
17 जुलाई 2023: यू तिरोट सिंग डे (मेघालय)
22 जुलाई 2023 : चौथा शनिवार
23 जुलाई 2023: रविवार
29 जुलाई 2023: मुहर्रम (लगभग सभी राज्यों में)
30 जुलाई 2023: रविवार
31 जुलाई 2023: शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें