रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग में भारतीयों को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा ये बड़ी बात
फाइल फोटो


अमेरिका दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं। रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुंदर दृश्य दिख रहा हो।

आप लोगों ने इस हॉल में भारत का फुल मैप बना दिया है। आप यहां दूर-दूर से आए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे 'मिनी इंडिया' उमड़ आया है। अमेरिका में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं।

अब अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा H1B वीजा

पीएम ने कहा कि अब अमेरिका में ही H1B वीजा का रिन्यू हो जाएगा। पीएम ने कहा कि भारतीय चाहे देश में हो या बाहर मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।

भारत में निवेश करेंगी बड़ी कंपनियां

पीएम मोदी ने कहा कि गूगल भारत में अपना ग्लोबल फिनटेक सेंटर भी खोलने जा रहा है। इसके अलावा, बोइंग ने भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है..इन सभी समझौतों और घोषणाओं से नौकरियां पैदा होंगी और उच्च-प्रौद्योगिकी विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।


अधिक विदेश की खबरें