योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, बड़े पैमाने पर पीसीएस अधिकारियों का तबादला
File Photo


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने मंगलवार यानी आज बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। बताया जा रहा है कि लगभग 250 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें से अधिकतर एसडीएम हैं। 


बताया जा रहा है कि जिन पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए है वह बुधवार तक अपनी नई नियुक्ति पर पदभार ग्रहण कर लेंगे। पीसीएस रमेश यादवएस डीएम औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए, पीसीएस लवगीत कौर एसडीएम औरैया से एसडीएम हाथरस बनाई गयी, पीसीएस निशांत तिवारी एसडीएम लखनऊ सेएसडीएम औरैया बनाए गए। 

 पीसीएस राकेश कुमार एसडीएम अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए, पीसीएस विनीत मिश्रा, ओएसडी, नोएडा अथॉरिटी सेएसडीएम, अलीगढ़,पीसीएस सतीश चंद्र त्रिपाठी एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम लखनऊ बने, पीसीएस नवीन चन्द्र एसडीएम सदर लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनाये गए, पीसीएस अनिल यादव एसडीएम ललितपुर से एसडीएम कुशीनगर बने,पीसीएस संजय पाण्डेय एसडीएम ललितपुर सेएसडीएम शाहजहांपुर बनाये गए

पीसीएस रवि प्रताप सिंह एसडीएम ललितपुर से ओएसडी केडीए कानपुर तबादला, पीसीएस प्रज्ञा पांडेय एसडीएम लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनीं,पीसीएस अंकित शुक्ला एसडीएम उन्नाव से एसडीएम लखनऊ बने, पीसीएस पवन कुमार एसडीएम गोरखपुर सेएसडीएम बाराबंकी तबादला हुआ,पीसीएस मनोज कुमार सिंह एसडीएम औरैया से एसडीम रायबरेली बनाए गए,पीसीएस सचिन कुमार वर्मा एसडीएम बाराबंकी से एसडीएम लखनऊ बने,पीसीएस अजय कुमार पांडेय एसडीएम वाराणसी से यूपी एडा भेजे गए,एसडीएम रवि प्रताप सिंह, ललितपुर से ओएसडी केडीए,एसडीएम संजय पाण्डेय, ललितपुर से शाहजहांपु,-एसडीएम अनिल यादव ललितपुर से कुशीनगर।'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें