एएफटी बार को मिली यूपी बार एसोसिएशन से संबद्धता
फाइल फोटो


लखनऊ l कैंट स्थित सेना कोर्ट के एएफ़टी बार एसोसिएशन को यूपी बार काउंसिल से संबद्धता मिलने पर बार और बेंच ने मिलकर खुशियां बाटी l कार्यक्रम के तहत सेना कोर्ट के विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति  यू०सी० श्रीवास्तव तथा न्यायिक सदस्य, सशस्त्र बल अधिकरण न्यायमूर्ति रविन्द्र नाथ कक्कड़, न्यायिक सदस्य, न्यायमूर्ति अनिल कुमार, न्यायिक सदस्य, वाईस एडमिरल (से०नि०) अतुल कुमार जैन, प्रशासनिक सदस्य, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) संजय सिंह, प्रशासनिक सदस्य की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल, बार काउंसिल के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडे ने समारोह में पहुंचकर अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञान सिंह और महामंत्री मनोज अवस्थी को बार काउंसिल की संबद्धता का प्रमाण पत्र सौंपा l

इस अवसर पर सेना कोर्ट के लिटिगेशन इंचार्ज डॉक्टर  शैलेंद्र शर्मा 'अटल', हाईकोर्ट के चीफ स्टैंडिंग काउंसिल प्रशांत सिंह 'अटल' और उपाध्यक्ष जय नारायण पांडे ने एएफ़टी बार एसोसिएशन को सभी सुविधाएं दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई l इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. दुष्यंत दत्त, संयुक्त रजिस्ट्रार 
ले. कर्नल (सेवानिवृत) सीमित कुमार, सचिंद्र कुमार पाल, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष योगेश केसरवानी, पूर्व अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, पूर्व महामंत्री विजय कुमार पांडे और राजीव पांडे, अवध बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित जायसवाल, कोषाध्यक्ष गिरीश तिवारी, ज्वाइंट सेक्रेट्री धर्मराज सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार सिंह और आशीष कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे l


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें