राप्ती नदी से हो रही कटान को लेकर बीडीसी  ने सौंप ज्ञापन
फाइल फोटो


डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगहवा के ग्रामीण एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होते ही संभावित बाढ़ को लेकर दहशत में हैं। पिछले वर्ष आई भीषण बाढ़ से गांव के कई दर्जन गांव के किसानों का सैकड़ों बीघा धान की फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई थी और करीब एक दर्जन से अधिक घर बाढ़ के पानी के चलते ध्वस्त हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ गांव में राप्ती नदी की कटान शुरू हो जाने से नदी के पास बसे लोग चिंतित हो उठे हैं। 


प्रशासन अभी तक कटान और बाढ़ से बचाव को लेकर कोई ठोस प्रबंध नहीं कर पाया है। इसी को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कटान की रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंप कर कटान से बचाव के लिए ठोकर लगवाए जाने की मांग सिंचाई विभाग से की है। ग्रामीणों में इकबाल, कन्हैया लाल, हदीसुल्लाह, सुरेश, मुकीमुल्लाह, पतिराम, संजय कुमार, कुतबुल्लाह, चिन्के आदि ने बताया कि उनके गांव में राप्ती नदी द्वारा हर साल कटान और आने वाली बाढ़ से सैकड़ों बीघा धान और सब्जी की फसल पानी में डूब जाती है। लेकिन प्रशासन बरसात के बाद इस समस्या से स्थाई तौर पर निपटने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं करता है। ग्रामीणों ने नदी की कटान रोकने के लिए ठोकर का निर्माण कराए जाने की मांग प्रशासन से की है ।

गांव के सफीकुल्लाह ने मनरेगा मे हो रहे धांधली और फर्जी कार्यों की डीसी मनरेगा से की शिकायत

सिद्धार्थनगर l जिले के डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र में मनरेगा कार्यों में मनमानी गड़बड़ी और फर्जी कार्यों पर अंकुश नहीं लग पा रहा हैl ताजातरीन मामला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गरदहिया का है lजहां ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक तथा ग्राम पंचायत सचिव की सांठगांठ से बारिश के बीच मिट्टी का कच्चा कार्य वह भी फर्जी मजदूरों को खड़ा करके कराया जा रहा हैl इस गड़बड़घोटाले की शिकायत गांव के शफीकुल्लाह  ने डीसी मनरेगा को शिकायती पत्र भेजकर की है lसाथ ही पत्र के साथ उन्होंने मस्टररोल में दर्ज 23 मनेगा मजदूरों के स्थान पर सिर्फ पांच मजदूरों को फोटो में खड़ा करके कार्य कराने का फोटो और साक्षय भी प्रेषित किया हैl

lमिली जानकारी के अनुसार डीसी मनरेगा को भेजे गए शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत गरदहिया निवासी शफीकुल्ल्लाह ने बताया कि गांव के  प्रधान, रोजगार सेवक व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा धन का बंदरबांट किए जाने की साजिश के तहत झमाझम बारिश में भी जहां पर चारों तरफ सिवान में जलजमाव है मौके पर कार्य करने की या कराए जाने की कोई स्थिति नहीं है, इन सब के बावजूद भी ग्राम पंचायत गरदहिया में मनरेगा योजना से लगातार भ्रष्टाचार और मनमानी का खेल चल रहा है। कल 1 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत गरदहिया में रोजगार सेवक द्वारा चल रहे मनरेगा कार्य- प्यारे मौर्या के खेत से माजिद के खेत तक कृषि बंदी- मिट्टी कार्य पर जहां चारों तरफ सिवान में पानी का जमाव हैl कार्य करने की कोई स्थिति नहीं हैl

 इन सबके बावजूद भी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम पर फर्जी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किया गया हैl जहां पर 23 मनरेगा मजदूरों के नाम पर मास्टर रोल जारी है मौके पर चारों तरफ पानी का सैलाब है एमएमएस पर अपलोड किए गए फोटो में दिख भी रहा है। इसके बावजूद भी फर्जी 5 लोगों को खड़ा करके 23 लोगों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैlइस संबंध में डीसी मनरेगा रवि शंकर पांडे ने बताया कि शिकायती पत्र मिला हैl मौके पर बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया हैl रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगीl बारिश के समय अगर मिट्टी कार्य हुआ है तो उसे सुन्य घोषित किया जाएगा lतथा संबंधित को स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया जाएगाl


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें