यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर, 10 लोगों की मौत, 4 झुलसे
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बुधवार को हुई बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सबसे ज्यादा मौत फतेहपुर में हुई है. प्रयागराज और और उसके आसपास के जिलों में कुल तीन लोगों की मौत हुई है. हमीरपुर, सोनभद्र और मीरजापुर में एक-एक लोगों की मौत हुई है.


फतेहपुर जिले में बुधवार की शाम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह गांव में दो किशोरियों, ललौली थाना क्षेत्र के मडफा गांव में एक युवक और मलवां थाना क्षेत्र के उमर गहना गांव में एक किशोर की मौत हो गई. इसके साथ ही पूरे जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोग झुलस गए.

इसी तरह प्रयागराज जनपद में जसरा के तातारगंज व हंडिया के अरांव गांव में दो लोगों की मौत हुई, जबकि कौशांबी में पिपरी के बूंदा गांव में बकरी चरा रहे 12 साल के बालक की मौत हो गई. इसी तरह सोनभद्र, हमीरपुर और मीरजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक लोगों की मौत हो गई है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें