टैेक्स क्लीनिक में बताई गई इनकम टैक्स की बारीकियां
फाइल फोटो


लखनऊ।भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टे्न्स संस्थान की लखनऊ शाखा द्वारा करदाताओं के लिये आज 13 जुलाई सेे दो दिवसीय टैेक्स क्लीनिक का पहली बार आयोजन किया गया है। शाखा सभापति सीए आर एल बाजपेयी ने बताया की  टैक्स क्लीनिक कार्यक्रम में इनकम टैक्स विशेषज्ञ आयकर दाताओं को मार्गदर्शन, इन्कम टैक्स रिर्टन के प्रति जागरूकता, आयकर नियम व रिटर्न संबन्धित समस्या पर परामर्श प्रदान किया गया। टैक्स क्लीनिक का आयोजन आईसीएआई भवन, विकास खण्ड, गोमती नगर मे प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रीना झा त्रिपाठी, प्रधान आयकर आयुक्त यूपी (पूर्व) द्वारा किया गया। शाखा सभापति सीए आर एल बाजपेयी ने यह भी बताया कि पूरे देश मे आईसीएआई की 168 शाखाओं में टेैक्स क्लीनिक का आयोजन किया गया है। जिसमें निःशुल्क परामर्श आयकर करदाताओं को प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है  सामान्य जनता के बीच कर अनुपालन को बढ़ावा देना, रिटर्न की ई-फाईलिंग में करदाताओं की सहायता करना है। कर विशेषज्ञों ने सामान्य करदाताओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम में सामान्य कर दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 




 टैक्स क्लीनिक का आयोजन दिनांक 14.07.2023 को भी आईसीएआई की लखनऊ शाखा में किया जाएगा। लखनऊ शाखा द्वारा सीए रधुवंश लाल बाजपेयी सभापति  के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर लखनऊ कार्यसमीति के अन्य सदस्य सीए संतोष मिश्रा उपसभापति, सीए अनुराग पांडे सचिव, सीए अंशुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सीए आशीष कुमार पाठक सदस्य, सीए रवीश चौधरी सदस्य ने कार्यक्रम में भाग लिया।

विभागीय अधिकारियों में आयकर आयुक्त मुख्यालय निधि वर्मा सिंह, अपर आयुक्त वी एस नेगी, सयुंक्त आयकर आयुक्त अभिषेक यादव, सहायक आयकर आयुक्त एस के सक्सेना, आयकर अधिकारी अनिध्य चौधरी एवं मेघराज मीना की उपस्थिति मुख्य रूप से रही।
 कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष सीए अंशुल अग्रवाल एवं धन्यवाद प्रस्ताव सचिव सीए अनुराग पाण्डेय ने किया।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें