अमेरिका : जॉर्जिया में अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोगों की मौत, मरने वालों में एक महिला भी शामिल
इस हमले में एक महिला समेत तीन युवकों की मौत हो गई है.


जॉर्जिया : अमेरिका के जॉर्जिया अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया है. पूरा मामला अटलांटा का है. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम आंद्रे लॉन्गमोर है. इस हमले में एक महिला समेत तीन युवकों की मौत हो गई है.

हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉन्गमोर हैम्पटन का निवासी है, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि उसने वारदात को अंजाम क्यों दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी फायरिंग के बाद करीब 5 से 6 घंटे तक फरार था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी. तब जाके उसे पकड़ा गया.

 गौरतलब है अमेरिका में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह  के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिनमें अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. करीब 11 दिन पहले पेंसिलवेनिया काउंटी (प्रांत) के फिलाडेल्फिया में भी इसी तरह की घटना हुई थी. इसमें 8 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से 4 की मौत हो गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें