यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर लिखा लेटर
फाइल फोटो


यूपी पुलिस में 52 हजार सिपाही भर्ती का मामला अब सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आयु सीमा में छूट की मांग की है। इस संबंध में प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने सीएम को भेजे लेटर में कहा है कि साल 2018 के बाद से कॉन्स्टेबल भर्ती नहीं हुई है, जिसके चलते लाखों उम्मीदवारों की एज ज्यादा हो चुकी है।

इसलिए इन कैंडिडेट्स के भविष्य को देखते हुए आयु सीमा की गणना 2018 से किया जाए या फिर 5 वर्ष की छूट दिया जाए। बता दें कि इसके पहले बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने भी इस मुद्दे को सीएम के समक्ष रखा था। 

उन्होंने भी यह कहा था कि कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट के लिए जनलर कैटेगिरी की आयु 18 से 23 वर्ष होती है लेकिन लंबे समय से भर्ती नहीं आई है, जिसके चलते कैंडिडेट्स ओवर एज हो गए हैं। इसलिए उन्होंने भी सीएम से अनुरोध किया था कि वे इन उम्मीदवारों के हित में कोई फैसला लें।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें