ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे आज सीएम योगी
फाइल फोटो


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार के दौरे को लेकर अधिकारियों ने मंगलवार को तैयारियां तेज कर दीं। वे ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे। सीएम के रूट और कार्यक्रम स्थल तक को सजाने संवारने के साथ विशेष सफाई अभियान में जिला प्रशासन जुट गया। सड़क किनारे गड्ढों को भरकर टाइल्स बिछाई जा रही हैं।

दीवारों पर पेंट, डिवाइडर साफ

डिवाइडर साफ कर उन पर गमले रखे गए और दीवारों पर पेंट किया गया। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबल हास्पिटल में कार्यक्रम और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम का काफिला ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के लिए निकलेगा। लेकिन यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पर फिर पानी आ गया है। बुधवार को फिर पानी बढ़ने की संभावना है, ऐसे में प्रशासन ने मंदिर जाने का रूट बदल दिया। पहली बार सीएम का काफिला विद्यापीठ चौराहा होकर निकलेगा। हास्पिटल से अटल्ला चुंगी होते हुए सीएम विद्यापीठ के रास्ते बांकेबिहारी मंदिर पहुंचेंगे।

इसी रास्ते इस्कान मंदिर के सामने होकर चैतन्य विहार होते हुए वह पवनहंस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाएं देखीं। देर शाम आइजी दीपक कुमार भी वृंदावन पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता की और तैयारियों की समीक्षा की।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

सीएम के आगमन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा में चार अपर पुलिस अधीक्षक, 13 सीओ को लगाया गया है। इसके अलावा 18 इंस्पेक्टर भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। 155 सब इंस्पेक्टर और 485 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा सौ से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

ट्रैफिक रूट परिवर्तित

  1. छटीकरा, मल्टीलेवल पार्किंग, वैष्णोदेवी पार्किंग, रुक्मिणी विहार गोलचक्कर, सुनरख तिराहा परिक्रमा मार्ग, नंदनवन कट तिराहा से प्रेम मंदिर की ओर
  2. वृंदावन कट, पानी गांव से वृंदावन, पानीघाट तिराहा से परिक्रमा मार्ग, पानीगांव चौराहा से 100 शैया अस्पताल, अस्पताल से चुंगी चौराहा की ओर
  3. वात्सल्य ग्राम से अस्पताल की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  4. पुलिस चौकी जैंत कट से हाईवे तथा परिक्रमा मार्ग कट से हाईवे से सुनरख, गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन, जुगल घाट बैरियर से वीआइपी जादौन पार्किंग की ओर
  5. रमणरेती से हरि निकुंज चौराहा तथा हनुमान मंदिर तिराहा से विद्यापीठ की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  6. सीएम के आगमन से आधे घंटे पूर्व से लेकर उनके जाने के आधे घंटे बाद ये व्यवस्था लागू रहेगी। 


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें