मुंबई : ठाणे के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत से सनसनी
छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल


ठाणे : मुंबई के ठाणे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 24 घंटे में 17 मरीजों  की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. इसी तरह 10  अगस्त को एक ही दिन में पांच बच्चों की मौत हो गई थी. बच्चों की लगातार हो रही मौत से आहत परजिनों के अलावा अन्य लोगों ने हंगामा किया था. एक ही दिन में 17 मरीजों की मौत के बाद में महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल होना तय माना जा रहा है. 

बता दें की एक सप्ताह के अंदर कथित तौर पर 22 बच्चों की मौत सभी हैरान हैं. बच्चों की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीँ शुरुआती जाँच में पता चला है की जिन मरीजों की मौत हुई है उनमे 12 मरीज़ आईसीयू में भर्ती थे, जबकि 2 मरीज़ जनरल वॉर्ड में भर्ती थे.  इसके अलावा, कैजुअल्टी में 2 और पीडिट्रिक में 1 मरीज भर्ती था. 

10 अगस्त को 5 मरीजों की हुई थी मौत
यह भी जानकारी मिली है कि इन सभी 17 मरीजों की मौत शनिवार की रात 10 बजकर 30 मिनट से लेकर रविवार सुबह 8 बजकर 30 बजे के बीच हुई. इससे पहले इसी अस्पताल में 10 अगस्त की रात को 5 मरीजों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है की अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की भारी कमी है, वहीँ मृतकों में ज्यादातर बुजुर्ग बताये जा रहे हैं. किसी तरह का बवाल को देखते हुए अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...