अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती बीजेपी, लेकिन जनता साइकिल को चुनेगी
अखिलेश यादव


लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. दरअसल रविवार को बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई थी, इस पर अखिलेश ने कहा  कि भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव को जीतना चाहती है. लेकिन जनता साइकिल को ही चुनेगी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुबह घोसी में स्याही फेंकने वाले आरोपित लड़के का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “जब घोसी में स्याही फेंकने वाले ने ख़ुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना. अभी आगे देखिये हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराएघोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी. 

इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया? हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है. ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें