मोरक्को में भूकंप से तबाही, 300 से अधिक लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
मोरक्को में देर रात भूकंप से भारी नुकसान


मरक्केश: मोरक्को में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है. इस शक्तिशाली भूकंप से कम-से-कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ी संख्या में घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र पर्यटन के लिए मशहूर मरक्केश शहर से 71 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किमी की गहराई में रहा. स्थानीय समय के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 11.11 बजे भूकंप के झटके ने लोगों को दहला कर रख दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत इस दुख की घड़ी में मोरक्को के साथ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उन लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस आपदा में अपने प्रियजनों को खोया है. वह घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें